MP 7 NEWS

Good: हॉलीवुड मेकअप अकैडमी कोर्स हुआ संपूर्ण, सुनील ने किया जिले का नाम रोशन…पढ़िए।

नीमच (दिनेश खींची, भाटखेड़ी) – जिले के मनासा तहसील के गांव चौकड़ी में रहने वाले सुनील सेन ने किया हॉलीवुड मेकअप अकैडमी कोर्स, फिल्म एवं टेलीविजन मीडिया कोर्स मेकअप कोर्स दिल्ली Rumua international makeup academy पूरा कर लिया है। बता दे कि सुनील सेन का एजुकेशन एम.ए. सोशियोलॉजी और एम.एस. डब्ल्यू. लेने के बाद भी उन्होंने अपने ही व्यवसाय को आगे बढ़ाने की रुची और गांव से दिल्ली तक का सफर तय किया। सुनील सेन ने बताया की यहां तक का सफर बहुत ही कठिन रहा है, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।

वर्तमान में लोग एजुकेशन प्राप्त करके अपना खुद का व्यवसाय छोड़कर दूसरा बिजनेस करने लग जाते हैं। लेकिन सुनील सेन ने अपने परम्परागत व्यवसाय को और आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। नीमच जिले में सेन समाज में यह पहला व्यक्ति है जिसने फिल्म इंडस्ट्री का मेकअप कोर्स किया है और अब वह आने वाले समय में अपने क्षेत्र में मेकअप फील्ड को और आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्हें बताया कि हमारा व्यवसाय कमजोर नहीं है, बस उसे समझाना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने एकेडमी की ओनर रिया वशिष्ठ और टीना मेम ट्रेनर का भी धन्यवाद किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज