कुकड़ेश्वर – भारत सहित मध्य प्रदेश में अपनी अलग ही अमिट छाप छोड़ने वाले, मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा के अनुज भाई व कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, मप्र भोजपुर विधान सभा के विधायक सुरेन्द्र पटवा, भरत पटवा के पूज्य पिताश्री व कुकड़ेश्वर नगर परिषद के प्रथम अध्यक्ष समरथलाल पटवा की 92 वर्ष की उम्र में, अस्वस्थता के चलते इलाज के दौरान इंदौर में 25 अगस्त, शुक्रवार को प्रात: देवलोक गमन हो गया।
जिनकी अंतिम दर्शन यात्रा सांय 4 बजे कुकड़ेश्वर नगर के फुलवारी निज निवास से प्रारम्भ होकर, भटवाड़ा मौहल्ला, सदर बाजार, बस स्टेण्ड, मीणा चौक, लौहार मोहल्ला, चम्पा बाजार, तंबोली चौक होते हुए आमद रोड़ मुक्तिधाम पहुंची। नगर वासियो द्वारा स्वर्गीय पटवा को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी। कुकड़ेश्वर नगर का बाजार स्वतः बंद रहा। शवयात्रा में कुकड़ेश्वर नगर सहित क्षेत्रीय जन व कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, पूर्व विधायक विजेंद्रसिह सिंह मालाहेड़ा, भाजपा नेता मदनलाल राठौर, राजेश लड़ा, राकेश जैन पप्पू, सुनील यजुर्वेदी, बंसीलाल राठौर, मंडीदीप नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, राकेश भारद्वाज, प्रद्युम्न मारू, मनोहर सिंह लोढा, नरेंद्र कोठारी, जम्मू कुमार जैन, पुष्कर झंवर, जनपद अध्यक्ष कमल दांगी, वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष भाजपा मनासा मुकेश दांगी, नीमच अर्जुन सिंह सिसोदिया, मदन रावत, राकेश जैन रामपुरा, नगर परिषद अध्यक्ष मनासा अजय तिवारी, रामपुरा जितेंद्र जागीरदार, कांग्रेस नेता मंगेश संगई, चैन तीर्थ वीडियो के ट्रस्टी गण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी नगर तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे। ज्ञात हो कि नगर परिषद कुकड़ेश्वर का जब गठन हुआ था तब प्रथम अध्यक्ष के रूप में समरथलाल पटवा मनोनीत हुए थे। तत्पश्चात पुनः चुनाव जीतकर समरथलाल पटवा अध्यक्ष बने। स्वर्गीय पटवा ने अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए, कुकड़ेश्वर नगर का चंहुमुखी विकास किया है।