कुकड़ेश्वर – नगर के अशासकीय शिक्षण संस्थान ग्लोबल विजडम पब्लिक हाई स्कूल कुकड़ेश्वर में हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय कच्छावा, जिला सहसंयोजक अजय सिंह श्रीवास्तव, मंगल ग्वाला, खंड संयोजक कमलेश कारपेंटर, प्रतीक अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, कमलेश खींची, मुकेश जाट, पवन पोरवाल, विपुल ओझा, कपिल आचार्य, राजेंद्र भट्ट, कपिल अहीर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके किया गया। उसके बाद सामूहिक विद्यालय द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
तत्पश्चात अतिथियो को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियो ने अपने उद्बोधन के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया तथा ऐतिहासिक तथ्यों पर प्रकाश डाला, किस प्रकार क्रांतिकारियों ने तथा कई वीरांगनाओं ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपना योगदान दीया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूरा भारत वर्ष मनाता है लेकिन 14 अगस्त जब सभी क्रांतिकारी आधी रात तक लड़ते रहे और उनके अथक प्रयासों से हमारा भारत देश अंग्रेजों से मुक्त हुआ। हमें उनके बलिदान को भूलना नहीं है। तत्पश्चात विद्यालय में चुनाव प्रक्रिया के तहत चयनित तथा विजेता हेड बॉय अरुण मेघवाल तथा हेड गर्ल इशा मालवीय डिसिप्लिन हेड बॉय शुभम मालवीय, डिसिप्लिन हेड गर्ल वंशिका मालवीय , स्वच्छता हेड ब्वॉय तन्मय पुरोहित, स्वच्छता हेड गर्ल निकिता मालवीय , स्पोर्ट्स हेड बॉय सचिन मालवीय , स्पोर्ट्स हेड गर्ल डोली मालवीय आदि विद्यार्थियों ने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों की सेवा के लिए शपथ ग्रहण की तथा अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शिक्षा और संस्कार के विषय में बच्चों को सराहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालन कर्ता प्रजापाल सिंह हाडा ने किया तथा विद्यालय के अन्य संचालन कर्ता पवन मिलन, राहुल पाटीदार, कोनिक दानगढ़, रविकांत पटेल ने आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार हमेशा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सक्रिय कार्यकर्ता रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस प्रकार आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।