MP 7 NEWS

Great: कुकड़ेश्वर का युवा बना जिला अधिकारी, मुस्लिम परिवार ने किया इस्तकबाल…पढ़िए।

नीमच – कुकडेश्वर जैसे छोटे से नगर से निकल कर अरिहंत कोचर ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उत्तीर्ण कर जिला वन विभाग अधिकारी का पद ग्रहण किया है। इस पद को ग्रहण करने के लिए बचपन से ही अरिहंत ने अपना लक्ष्य तय कर लिया था, यह सफलता हासिल कर कुकड़ेश्वर नगर में माता-पिता का नाम रोशन किया एवं संपूर्ण मध्य प्रदेश में नगर का नाम भी रोशन किया है। ज्ञात हो की अरिहंत कोचर बीजेपी संगठन की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष मीना कोचर व समाजसेवी गजेन्द्र कोचर के बड़े सुपुत्र है। इस सफलता प्राप्त करने पर नगर के निवासी व वरिष्ठजन मुस्लिम समाज के अग्रणी मुंशी मोहम्मद हुसैन व उनके बड़े पुत्र इलियास मोहम्मद व इलियास के सभी छोटे भाइयो ने व परिजन ने अरिहंत कोचर DFO और उनके पिताजी गजेंद्र कोचर का अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान फलक स्टील फर्नीचर पर, श्रीफल और पुष्प माला से इस्तकबाल किया व मुस्लिम परिवार ने नगर के गौरव व युवा अरिहंत को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज