MP 7 NEWS

Shivir: नीमच जिले के 14 गांवो में आज राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन…पढ़िए।

नीमच (16 अगस्त 2023) – कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में प्रत्येक गुरुवार को आयोजित किया जा रहे विशेष राजस्व सेवा शिविरों की श्रृंखला में आज गुरुवार 17 अगस्त को 14 गांवो में राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे। प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख एवं संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने जिले के नागरिकों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर इनका लाभ उठाने का आग्रह किया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रीति संघवी ने बताया कि राजस्व सेवा अभियान के तहत जिले में आज 17 अगस्त को मालखेड़ा, विशनियां, जमुनिया खुर्द, धनेरिया कला, हरवार, महुडिया, सुवाखेडा, मडावदा, बरडिया, कुकड़ेश्वर, खानखेड़ी, बांणदा एवं ग्राम लोहारिया चुंडावत में राजस्व सेवा शिविर आयोजित किया जा रहे हैं

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज