MP 7 NEWS

Kuk: सेवानिवृत शिक्षक बैरागी ने किया शिशु मन्दिर के छात्र देवेन्द्र को पुरष्कृत…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – मन में सेवा, समर्पण व त्याग की भावना रखने वाले, हर सम्भव जरूरतमन्द या पुनीत सेवा में आर्थिक पक्ष से भरपूर सहयोग देने वाले, वैष्णव बैरागी समाज के गौरव, कुकड़ेश्वर नगर के सेवानिवृत शिक्षक कन्हैयादास बैरागी द्वारा निरन्तर समाजहित, जनकल्याण, गौ शाला व प्रतिभाओ के सम्मान में आगे आकर हर सम्भव सहयोग किये है।

आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामकन्या बैरागी के जन्मदिवस पर कन्हैयादास बैरागी सपरिवार नगर कुकड़ेश्वर के सरस्वती विद्या मन्दिर हाई स्कुल में उपस्थित हुए और प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत स्कुल को टॉपर छात्र देवेन्द्र मालवीय कक्षा 10 वीं में 88.08 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 1100 रु नगद पुरस्कार प्रदान करते हुए होनहार छात्र को सम्मानित किया। विद्यालय परिवार द्वारा भी सेवानिवृत शिक्षक व उनकी धर्मपत्नी के जन्मदिन पर दोनों वयोवृद्ध का पुष्पमाला, शॉल श्रीफल प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनकी पुत्री शिक्षिका सुरेखा बैरागी भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती की पूजा अर्चना व प्रार्थना के साथ की गई। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष तेजकरण सोनी, कोषाध्यक्ष युगलकिशोर व्यास, व्यवस्थापक – कैलाश राठौर, सदस्य – मुन्नालाल बारीवाल, शांतिलाल जोशी, प्राचार्या – सुश्री कविता कुंवर परिहार व भंवरलाल मालवीय शिक्षक मंचासीन थे। अतिथि परिचय सत्यनारायण सोनी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पुरोहित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मन्दिर हाई स्कुल का समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम में सभी भैया बहनो को मिठाई वितरित की गई।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज