कुकड़ेश्वर – दिव्यांग जनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹ 600 से बढ़कर 2500 रुपए करने व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ दिव्यांग जन जागरण, दिव्यांग जन आक्रोश अभियान एवं दिव्यांग हितेषी मांगों के निराकरण के लिए दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान जिला नीमच के तत्वाधान में आगामी दिनांक 29 अगस्त 2023, मंगलवार, दोपहर 12:00 रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच पर दिव्यांग महारैली आयोजित की जाएगी। इसी के तहत दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी द्वारा नीमच जिले के मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा, सिंगोली, रतनगढ़ आदि जगह पर आंशिक रूप से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे बस स्टैंड कुकड़ेश्वर पर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा आंशिक रूप से धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से अपनी मांगे पूरी करने की बात रखी। धरना प्रदर्शन में रामप्रकाश बलदेवा, भागीरथ परमार, माधवलाल राठौर, श्यामलाल ग्वाला, पर्वत चौहान, हीरालाल, सत्यनारायण मालवीय, आबिद हुसैन, सुरेश पाटीदार, प्रभुलाल आदि कई दिव्यांगजन उपस्थित थे।