कुकडेश्वर – वर्तमान समय में बारिस की खिंच लंबी होने से मनासा कुकड़ेश्वर क्षेत्र में खरीफ की खड़ी फसले पानी के अभाव में मुरजा गई है। पुरे देश में अलग अलग क्षेत्रो में इस बार क्षेत्रीय बारिस हो रही है। जिसमे नीमच जिले में इस बार अगस्त माह लगभग आधा होने आया है पर महज नाम मात्र की बारिस अभी तक हुई है जिसमे क्षेत्र के किसान अपने खेतो में बोवनी ही कर पाये है। बारिस की लम्बी खिंच से खड़ी फसले खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में किसान लोग पुरानी मान्यता अनुसार क्षेत्र में उज्जैनी मना कर नगर के व गाँवों के खेड़ा देवी देवताओ की पूजा अर्चना करते हुए भोग लगा रहे है। वंही कुकड़ेश्वर नगर के चौधरी मोहल्ले में विराजित श्री घास भैरू बावजी की आज सुबह 11 बजे नगर वासियो ने पूजा अर्चना करते हुए, घास बावजी को घसीटते हुए नगर में भ्रमण करवाया गया। नगर भ्रमण पर निकले भैरू बावजी की भ्रमण यात्रा चौधरी मोहल्ले से शुरू हुयी। जो तम्बोली चौक, नीमच चौक, भटवाड़ा मोहल्ला, बस स्टेण्ड होते हुए सम्पन्न होगी।
मान्यता है कि जब जब भी बारिस की कमी होती, तब तब घास भैरू बावजी को नगर भ्रमण करवाया जाता है और बारिस भी उस वर्ष अच्छी होती है। विगत वर्ष 2019 में भी श्री घास भैरू बावजी जब नगर भ्रमण पर निकले थे तो, क्षेत्र में अच्छी बारिस हुयी थी और गांधी सागर बाँध के गेट भी कई बार खोलने पड़े थे। उसी को आधार मानते हुए। आज 11 अगस्त को पुनः श्री घास भैरू बावजी को नगर वासियो ने इसी आस्था के साथ पूजा अर्चना करते हुए नगर में भ्रमण करवाया है ताकि इस वर्ष भी अच्छी बारिस हो, किसानो की फसले नष्ट होने से बचे व क्षेत्र में खुशहाली हो। जगह जगह नगर में घास भैरू बावजी की पूजा अर्चना की जा रही है।