कुकड़ेश्वर – पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत की। यह अभियान नौ अगस्त को शुरू हुआ और 30 अगस्त तक जारी रहेगा है। इसी के अंतर्गत 9 अगस्त को नगर कुकड़ेश्वर में भी नगर परिषद द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नई आबादी पार्वती मंदिर से भव्य कलश यात्रा व भव्य तिरंगा यात्रा निकली की शुरूआत की गयी जो मंगल वाटिका तक पैदल मार्च के माध्यम से पहुंची।
इस भव्य पदयात्रा में नगर परिषद के नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा, सीएमओ कमल सिंह परमार, पार्षदगण, नगर परिषद कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और बालिका आदि सम्मिलित हुए। जिसमे बालिकाओ और महिलाओ ने सिर पर कलश और अन्य ने अपने हाथो में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति के नारो – ‘जय जवान – जय किसान’, मेरी माटी मेरा देश’ आदि का उदघोष करते हुए भव्य पदयात्रा निकली गयी। यह यात्रा मंगल वाटिका कुकड़ेश्वर पहुँची। जँहा प्रधानमंत्री के संदेश के शिलालेख का लोकार्पण नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा द्वारा किया गया। शिलालेख पर अंकित प्रधानमंत्री के सन्देश का वाचन नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार द्वारा किया गया। ततपश्चात नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्षा, नगर परिषद सीएमओ के द्वारा ध्वजारोहण कर, राष्ट्रगान हुआ। ततपश्चात देश के लिए शहीद हुए शहीदों और वीरांगनाओ को नमन करते हुए सभी ने अपने हाथो में मिट्टी लेकर अपनी मातृभूमि और देश की आजादी, सम्मान और विकास में अपना सहयोग देने की शपथ ली। ततपश्चात मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने शिरकत की और सभी ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। सभी ने उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।