MP 7 NEWS

121 दिव्यांग बच्चों का हुआ मूल्यांकन, कुकड़ेश्वर में शिविर सम्पन्न…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – 8 अगस्त 2023 मंगलवार को कुकड़ेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुकड़ेश्वर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिकिसीय मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत बच्चों का मूल्यांकन कर उन्हें आवश्यकता की सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। जेसे किसी बच्चे को सुनाई नही देता है तो कान की मशीन, कोई बच्चा चल नही सकता है तो उससे व्हील चेअर, कोई बच्चा जो दृष्टि बाधित है उन्हें आवश्यकता अनुसार चश्मा आदि की जाँच कर प्रमाण पत्र जारी किए। इन्हें यह सामग्री 1 से डेढ़ महीने में मुहैया करवाई जाएगी।

कुकड़ेश्वर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में आयोजित हुए विशेष आवश्यकता वाले (cwsn) बच्चों का चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर कार्यक्रम के अतिथि नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्षा सोनाली उज्जवल पटवा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी, एपीसी अम्बिका प्रसाद, मनासा बीआरसी राजेन्द्र कुणेचा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ललित मालवीय थे। अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया।
दिनेश सांकला जनपद शिक्षा केंद्र ने अपने उदबोधन में कहा की दिव्यांग बच्चों का चिकित्सको द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा और बच्चों को आवश्यक उपकरण दिए जाएगे। जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी अम्बिका प्रसाद ने कहा की आप सभी इस शिविर में सक्रियता से भागीदार करे और आपके मन में जो उत्कंठा हो तो पूछे। आप जिस इच्छा से यहा आए है। विभाग आपका पूरा सहयोग करेगा।

नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, नगर परिषद उपाध्यक्षा सोनाली उज्जवल पटवा, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी भी उदबोद्धन दिया। मुख्य शिवर में बच्चों का मूल्यांकन – डॉ. नेहा अग्निहोत्री (पुनर्वास विशेषज्ञ), योगेन्द्र सिंह राठौर (नेत्र रोग चिकित्सक) आदि द्वारा दृष्टि बाधित 09, मानसिक 30, श्रवण बाधित 36, मन्द बुद्धि 11, आर्थोपेडिक 35 यानि कुल 121 बच्चों की जाँच की गयी। कार्यक्रम ने कई बच्चे अपने माता – पिता के साथ आए। इस दौरान वँहा उपस्थित बच्चों को भी भोजन वितरित किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम का आभार सहित समापन हुआ। कार्यक्रम में जनपद के सभी जनशिक्षक व शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद मालवीय (शिक्षक) ने किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज