MP 7 NEWS

Manipur: सड़क पर उतरी कांगेस, जलाया पुतला, इस्तीफे की मांग, सौंपा ज्ञापन…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – विगत लगभग 100 दिन से मेतेई और कुकी समुदाय के मध्य हुए विवाद के बाद से हिंसा जारी हैं और इस हिंसा में मणिपुर की माता बहनों के साथ जो घिनौना कृत्य किया जा रहा तथा उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है वह शर्मनाक होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने वाली घटना है। मणिपुर में वर्तमान में भाजपा के एन. बिरेन सिंह की अदूरदर्शी सरकार काबिज़ हैं, और वह प्रदेश में हिंसा रोकने में पूरी तरह विफल रही तथा इतने लंबे समय के बाद भी व केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी भाजपा सरकार, मणिपुर में जनजीवन सामान्य नहीं कर पा रही हैं।

ऐसी असफल और असंवेदनशील सरकार को प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की शिकायत के बाद भी महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी राज्य की असंवैधानिक भाजपा सरकार को बर्खास्त नहीं कर पा रही हैं। इसी घटना से आहत होकर कुकड़ेश्वर ब्लॉक, शहर, मंडलम, सेक्टर कांग्रेस कमेटी तथा कांग्रेस के समस्त अनुशांगिक संगठन कुकडेश्वर ब्लॉक द्वारा भाजपा शासन में हो रहे इस घिनोने कृत्य के विरोध में बस स्टेण्ड एरिया, भारत माता चौराहा कुकड़ेश्वर पर पुतला दहन किया गया। और सभी उपस्थित कांग्रेसजन ने भाजपा सरकरो के विरोध में नारेबाजी करते हुए। कुकड़ेश्वर नायाब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर, ज्ञापन में मांग रखी है की मणिपुर व केंद्र की सरकार विफल रही है, दोनों ही सरकार के जिम्मेदार इस्तीफा दे।

ज्ञापन सौंपते वक्त कांग्रेस प्रदेश महामन्त्री मंगेश संघई, जिला पदाधिकारी चन्द्रशेखर पालीवाल, कुकड़ेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष एड.कैलाश राठौर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मालवीय, मण्डलम् अध्यक्ष अमृत पंचोली, कांग्रेस के वरिष्ठ जगदीश मालवीय (बा साहेब), विजय श्रीमाल, रिंकू भानपिया, बलवन्त खींची, कुंदन खींची, महेश टोडावाल, प्रमोद मालवीय, गोविन्द बिलोदिया, प्रमोद पिपलीवाल, लालाराम गुर्जर, उदय गुर्जर, मांगीलाल परमार, मन्नालाल गुर्जर, राजेन्द्र लुनिया, राजेश कलवाड़िया, हरीश रोदवाल, सोनू भानपिया, योगेश मालवीय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज