MP 7 NEWS

Blood: ब्लड डोनेट को लेकर अहम मीटिंग कुकड़ेश्वर में, टारगेट 1100 का…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – आगामी 12 अगस्त 2023 को कुकड़ेश्वर के शासकीय अस्पताल में होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु 26 जुलाई को नगर परिषद कुकड़ेश्वर में अहम बैठक हुयी। नीमच जिले में जिला कलेक्टर दिनेश जैन के प्रयासों से जिले भर में रक्तदान शिविर किया जाना प्रस्तावित है।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार नीमच जिले में 77.2 प्रतिशत बच्चे एंव 50.3 प्रतिशत महिलाये अनीमिया (खून की कमी) से ग्रसित है। वंही गत वर्ष नीमच जिले की कुल जनसंख्या के 1 प्रतिशत से भी कम लोगो ने रक्तदान किया। वंही नीमच जिले में थेलेसीमिया के कुल 84 मरीज है, जिन्हें 18 से 22 दिनों में रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
जिला कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा उपरोक्त कमियो को पूर्ण करने हेतु रक्तदान शिविर की पहल की है। नगर परिषद, ग्राम पंचायत के अधिनस्त समस्त अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से कुकड़ेश्वर में आगामी 12 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर होगा। जिसमे लगभग 1100 रक्तदाताओ को शामिल होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

26 जुलाई को नगर परिषद कुकड़ेश्वर में दोपहर 1 बजे विशेष बैठक हुयी। जिसमे मनासा एसडीएम पवन बारिया, कुकड़ेश्वर नायाब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी, रेडक्रॉस नीमच प्रभारी सत्येंद्र जैन, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा व नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार मंचासीन थे।
एस डी एम ने उपस्थित जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पटवारी, नगर परिषद कर्मचारी, सजग संस्था के सदस्य आदि उपस्थित जन से चर्चा करते हुए बताया की रक्तदान शिविर को लक्ष्य अनुसार हमे पूरा करना है। सभी अधिक से अधिक प्रयास करते हुए रक्त दाताओ के पंजीयन करवाये।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज