कुकड़ेश्वर – आगामी समय में आने वाले धार्मिक त्योहारो व वर्तमान में चल रहे श्रावण मास के सन्दर्भ में थाना परिसर कुकड़ेश्वर में सांय 6 बजे नगर के वरिष्ठजन, सर्व समाजजन, विभागीय कर्मचारीगण, पत्रकार बन्धुओ की उपस्थिति में शांति समिति की अहम बैठक रखी गयी। जिसमे त्योहारो को सोहार्द पूर्ण तरीके से मनाये जाने हेतु थाना प्रभारी संदीप तौमर ने निर्देश देते हुए सभी से सहयोग की अपील की है। बैठक में नायाब तहसीलदार टप्पा कुकड़ेश्वर श्रद्धा तिवारी, नगर परिषद कुकड़ेश्वर के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार मुख्य रूप से मंचासीन थे।
मुस्लिम धर्म के 28 जुलाई व 29 जुलाई को मनाये जाने वाले त्यौहार के सन्दर्भ में व रूट को लेकर भी अवगत करवाया गया।