MP 7 NEWS

Sen: सेन समाज का मिलन समारोह, फुलपुरा में, कई मुद्दों पर चर्चा…पढ़िए।

Sen Samaj Manasa

दिनेश खींची भाटखेड़ी की विशेष खबर…

कुकड़ेश्वर – मनासा ओर रामपुरा तहसील के तत्वावधान मे सेन समाज का सामुहिक मिलन समारोह फुलपुरा बालाजी मन्दिर प्रांगण में संपन्न हुआ। मनासा ओर रामपुरा के तहसील अध्यक्ष हिम्मत सेन मनासा, मंगल परमार रामपुरा, युवा अध्यक्ष राकेश सेन ननोर, मंगल सेन भदाना द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी जगन्नाथ बैसला, जिलाध्यक्ष दीपक गहलोत मनासा, जिला युवाअध्यक्ष सोनू सेन कनावटी, ओमप्रकाश राठौड़ डीकेन, हरिप्रसाद गेहलोद नीमच, करणकुमार टांक, दिनेश परिहार हांसपुर, भरत गहलोत साथ ही समाज के कई पदाधिकारी मंचासीन रहे।

Sen Samaj mitting

बैठक में सामाजिक उत्थान के लिए चर्चाओं के कई बिंदु रहे जिसमे सामाजिक कुरीतियों को बंद करना, समाज के शिक्षा स्तर को बढ़ाना, अनावश्यक रूढ़िवादी विचारों से उभरकर समाज मे जागरूकता लाना, ऐसे कई प्रकार के बिंदुओं पर चर्चाएं हुई। साथ ही दीपक गेहलोत मनासा के लिए टिकट की आवाज भी एक साथ एक स्वर में गुंजी। बैठक में समाजिक बन्धुओं द्वारा भी अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए जिन्होंने अपना अनुभव समाज हित में साझा किया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोहर सेन से ढाकनी द्वारा किया। ओर अंत मे आभार हिम्मत परमार तहसील अध्यक्ष मनासा एवं मंगल परमार तहसील अध्यक्ष रामपुरा व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज