कुकडेश्वर (राजेश तावड, सब एडिटर – MP 7 NEWS) – मनासा तहसील के ग्राम फुलपुरा बालाजी मंदिर परिसर में सरपंच संघ मनासा की महत्वपूर्ण बैठक तहसील अध्यक्ष रघुवीर शर्मा की अध्यक्षता में व् जिला अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव के आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसमे सरपंच हित में व आमजन के हित में व विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई। जिसमे मनोहर राठौड़, भारतसिंह गुर्जर, अंबाराम गुर्जर, दिनेश पुरोहित, गोपाल धनगर, रामदयाल गरासिया, प्रकाश रत्नावत, गणपत कुशवाह, भगतराम गरासिया, राजमल नागदा, अशोक पाटीदार, कमल डाबर, चिंटू बना, पप्पू बैरागी, महेश बाजेरिया, करण रावत सरपंच प्रतिनिधि व सरपंचो ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सभी पंचायतों से सरपंच उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन तहसील सचिव मनोहर राठौड़ ने किया व आभार राजेश तावड़ ने व्यक्त किया। ततपश्चात सभी का सामूहिक स्नेहभोज हुआ।