MP 7 NEWS

katha: सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कुकड़ेश्वर में…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर (गोपालदास बैरागी) – चन्द्रवंशी क्षत्रिय खाती पटेल समाज कुकड़ेश्वर द्वारा श्रीराम मन्दिर पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक रात्रि 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक हो रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पण्डित ओम जी वैष्णव (निलिया वाले) के मुखारविंद से किया जा रहा है। अतः धर्म प्रेमी जनता से निवेदन है कि कार्यक्रम मे पधार कर धर्म लाभ ले।16 जुलाई को कथा विराम के बाद 17 जुलाई हरियाली अमावस्या को भगवान श्री चारभुजानाथ कि रथयात्रा कुकड़ेश्वर नयापुरा स्थित चारभुजा मन्दिर से प्रातः 10 निकलेगी, जो शाम 5 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण के बाद समाप्त होगी। उपरोक्त जानकारी समाज अध्यक्ष नन्दलाल मालवीय, भागवत समिति अध्यक्ष नरेन्द्र मालवीय, चारभुजा रथयात्रा समिति अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय सर ने दी। तथा नगर वासीयों से निवेदन किया है कि कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कार्यक्रम को सफल बनायें व धर्मलाभ ले।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज