कुकड़ेश्वर – मन्दसौर जिले में हुए अपहरण व हत्याकांड को लेकर कुकड़ेश्वर तम्बोली समाज सामूहिक रूप से टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर पहुंचा। सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के सदस्य, जिला – मंदसौर, निवासी कैलाश मोदी पिता राधेश्याम जी (तंबोली) दिनांक – 20.06.2023 को नीमच मंडी में मूंगफली व पोस्ता बेचेने गए थे, रात्रि लगभग 12:00 बजे बाद जोधा पिपलिया ग्रिड के पास सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक MP- 45 C-1284 ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे निलेश पिता गोविंद राठौड़, घनश्याम पिता मनोहर दास बैरागी, देवेंद्र पिता कवरलाल जी नगर, गट्टूनाथ पिता बापूनाथ कारबेलिया व अजय पिता दिनेश हरिजन आदि बैठे थे, उन्होंने आकर कैलाश मोदी और उसके साथी के साथ मारपीट की।
इन लोगों द्वारा कैलाश मोदी व मांगीलाल पिता जोधा बलाई का अपहरण कर लिया व टैक्टर ट्राली में डाल कर ले जा रहे थे, इसी समय किसी प्रकार से मांगीलाल बचकर भाग निकला तथा आरोपी गण कैलाश मोदी को अपहरण कर ले गए थे, कैलाश मोदी के पास में बेचे गए मूंगफली व पिस्ता दाना के रुपए थे, आरोपीगणों ने कैलाश मोदी की हत्या कर कुएं में फेंक दिया तथा उसके पास रखे रुपए लूट लिए, जिसका दो दिनों तक कोई पता नहीं चला था। दिनांक 23.06.2023 को एक कुएं से कैलाश मोदी की लाश मिली है। इसलिए आरोपियों के विरुद्ध हत्या एवं लूट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवा कर आरोपी गणों को जल्दी से जल्दी उक्त धाराओं के तहत सजा दिलवाई जाए, कैलाश मोदी एक बहुत ही गरीब परिवार से आता है, जिसके परिवार में एक बूढ़ी माता जो की आंखों से अंधी हैं, पत्नी व एक पुत्री है। परिवार में कैलाश ही एक पुरुष था जो कि अपने परिवार का पालन पोषण करता था, इस प्रकार उसकी हत्या के पश्चात उसका परिवार निसहाय सा हो गया है, अब परिवार का पालन पोषण करने बड़ा मुश्किल सा लगता है।
यह कि इस घटना से कुकड़ेश्वर का संपूर्ण तंबोली समाज बहुत ही आहात हुआ है, इस तरह का जघन्य अपराध व घटना की निंदा करते हैं, उन सभी नरभक्षी जैसे अपराधियों को सजा के साथ-साथ उनके मकानों को भी वर्तमान में गुंडागर्दी व मर्डर जैसे कृत्य करने वाले अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही की जा रही हैं, वेसी ही कार्यवाही की मांग हम करते हैं। कुकड़ेश्वर तम्बोली समाज ने नायाब तहसीलदार टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कर सजा दिलवाई जाए, इनके मकानों को गिराया जावे व परिवार को आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की।