MP 7 NEWS

Weldon: कुकड़ेश्वर में छात्राओ ने मारी बाजी, लक्षिता गुर्जर रही प्रथम…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मध्य प्रदेश तहत वर्तमान वर्ष 2022 – 2023 के कक्षा 10 वीं व 12 वी की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 25 मई को घोषित हुए। शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कुल कुकड़ेश्वर की कक्षा 10 वीं में अध्यनरत छात्राओ में लक्षिता गुर्जर पिता रामप्रसाद (राजू) गुर्जर कड़ी बुजुर्ग ने 91 प्रतिशत अंक अर्जित किये वंही रानू गुर्जर पिता भेरूलाल गुर्जर (भाणेज – बलवंत गुर्जर कड़ी बुजुर्ग) ने कक्षा 10 वीं में 85 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों ग्रामीण बालिका व रामनारायण गुर्जर की पौत्री व भाणेज है। दोनों ही होनहार छात्राओ ने उच्च अंक अर्जित करते हुए गुर्जर परिवार, विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। छात्राओ के अच्छे परिणामो की खबर से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर व सभी इष्टजन द्वारा बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज