MP 7 NEWS

Yoga: कुकड़ेश्वर में तीन सीटिंग योग ध्यान मेडिटेशन कार्यक्रम संपन्न…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर (दिनेश खींची) – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद तथा हार्टफूलनेस कान्हा शांति वनम हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में एकात्म अभियान के अंतर्गत तीन सिटिंग ध्यान योग कार्यक्रम कुकड़ेश्वर में हार्ट फुलनेस वर्ल्ड गाइड कमलेश डी पटेल के नेतृत्व में 160 देशों में हार्टफूलनेस ध्यान जो कार्यक्रम संचालित है उसी के अंतर्गत आज कुकड़ेश्वर में प्रशिक्षक लिखमाराम पटेल तथा श्रीमती संतोष पटेल के मार्गदर्शन में तीन सेटिंग ध्यान योग कार्यक्रम नवांकुर संस्था लाल कुंवर भगवती शिक्षण समिति तथा नगर विकास प्रस्फुटन समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षक पटेल ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था ध्यान के माध्यम से हमारी आत्मा में ईश्वरी प्रकाश होने का बोध कराती है इससे हमारे मस्तिष्क को और पूरे शरीर तथा आत्मा को ऊर्जा प्राप्त होती है लगातार 40 दिन ध्यान करने से हमारा संपूर्ण शरीर शुद्धीकरण की ओर आ जाता है आपने ध्यान, सफाई और प्रार्थना का महत्व बताते हुए कहां की ध्यान से हमारे आत्मा को ऊर्जा मिलती है सफाई से हमारे ह्रदय में जो बुराइयां हैं बुरे विचार हैं वे साफ हो जाते हैं और नई ऊर्जा का संचार होने लगता है प्रार्थना से हमें आत्मिक शांति मिलती है परमपिता परमेश्वर ने हमें जन्म दिया है तो हमें प्रतिदिन परमपिता परमेश्वर का प्रार्थना के माध्यम से धन्यवाद देना चाहिए योग ध्यान शिविर में कुकड़ेश्वर नगर के प्रमुख सतीश खाबिया अध्यक्ष नगर पत्रकार संघ, कैलाश राठौर सांसद प्रतिनिधि, महेंद्र पाल सिंह भाटी ब्लॉक समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, लक्ष्मी नारायण मेघवाल सेक्टर सह प्रभारी, भगवती प्रसाद सोनी सेक्टर प्रभारी, तेजकरण सोनी अध्यक्ष नगर विकास प्रस्फुटन समिति, श्रीमती मीना कोचर, श्रीमती मंजू सोनी, श्रीमती वर्षा नाहटा के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक एवं माताएं बहनो नै उपस्थित होकर ध्यान योग कार्यक्रम मे भाग लिया कार्यक्रम का संचालन तथा आभार भगवती प्रसाद सोनी द्वारा किया गया ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज