MP 7 NEWS

Kuk: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 की शुरुआत आज कुकड़ेश्वर में…पढ़िए।

नगर परिषद के पात्र हितग्राही को, 13 सेवाओं का दिलाया जाएगा लाभ

कुकड़ेश्वर – मध्य प्रदेश में चल रहे, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के द्वितीय चरण का शुभारम्भ नगर परिषद कुकड़ेश्वर में दोपहर 12 बजे, नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, पार्षद लक्ष्मीबाई डॉ. रामु कछावा, राजू खाती मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी, सागर पेंटर द्वारा अभियान के दूसरे चरण का माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुरुवात की गयी।


नगरीय विकास एवं आवास विभाग की 13 सेवाओं का लाभ नगर परिषद कुकड़ेश्वर के पात्र हितग्राहियों को दिलवाया जाएगा। शुभारम्भ अवसर पर कुकड़ेश्वर नगर के वार्ड क्रमांक 1 के कारूलाल पिता मांगीलाल मेघवाल द्वारा प्रथम आवेदन के रूप में NOC हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

10 मई से 31 मई तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत कैंप आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुभारम्भ अवसर पर महेंद्र पटवा, डॉ. रामु कछावा, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी रमेश मोदी, मुकेश माली, विनोद उपलावदिया, गौरव आचार्य, रामलाल प्रजापति, निलेश पिपलीवाल, रमेश पप्पू मोदी, भरत वैद्य, वरदीचन्द मालवीय, बाबूलाल मेघवाल आदि उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज