MP 7 NEWS

The Kerala Story – सीएम शिवराज ने किया ऐलान, मध्‍यप्रदेश में टैक्‍स फ्री होगी ‘द केरल स्‍टोरी’…पढ़िए।

इंदौर(INDORE) – आज सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फिल्म द केरल स्टोरी मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी। यह फिल्म शिक्षित और जागरुक करती है, बच्चों और अभिभावकों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। द केरल स्टोरी को लेकर विरोध और समर्थन दोनों हो रहा है। ‘द केरल स्‍टोरी’ फिल्म की कहानी लव जिहाद पर केंद्रीत है।


जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है –
सीएम शिवराज ने कहा कि दे केरल स्टोरी आतंकवाद, मतांतरण और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को उजागर करती है। क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझती जाती है, उनकी कैसे बर्बादी होती है यह फिल्म बताती है। आतंकवादी के डिजाइन को भी यह फिल्म उजागर करती है। यह फिल्म हमें जागरुक करती है।


सबको देखना चाहिए यह फ़िल्म
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले ही हमने मतांतरण के खिलाफ कानून बनाया है। लेकिन यह फिल्म जागरुक करती है, इस फिल्म को सबको देखना चाहिए। पालकों को, बच्चों को और बेटियों को भी देखना चाहिए। इसलिए मध्यप्रदेश शासन इस फिल्म को टैक्स फ्री कर रहा है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज