मंदसौर(mandsour) – जिले के शामगढ़ नगर में मां महिषासुर मर्दिनी के पावन नगरी में पशु मेला का हुवा समापन( नगर परिषद सीएओ) अध्यक्ष कविता यादव, राकेश चौधरी थाना प्रभारी, अध्यक्ष गोपाल जोशी, उपाध्यक्ष धीरज संघवी, मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह, मंडल महामंत्री पवन पांडे, पार्षद मनोज मुजावदिया, पंकज भाई एलजी पार्षद, श्याम भाजपा नगर उपाध्यक्ष एवं मेले के सभी व्यापारी गण एवं सभी नागरिक गण गोविंद सिंह राजपूत मुकेश टॉक बलराम विश्वकर्मा एवं सभी पत्रकार बंधु को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।