MP 7 NEWS

cow service –  पटवा की आँखों से झलके आँसु, सदन  में छाया सन्नाटा…पढ़िये।

गौ सेवा का पुण्य कभी नष्ट नहीं होता है – पटवा

कुकड़ेश्वर(kukdeshwar)  – अरावली गौशाला में स्वर्गीय सागरमल पटवा की स्मृति में 2 लाख 51 हजार रूपये की लागत से निर्मित 157 फिट लंबाई के टीन शेड का लोकार्पण वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima) के शुभ अवसर पर उनकी धर्म सहायिका श्रीमती मानकुॅवर देवी पटवा द्वारा परिजनों तथा गौ सेवको की उपस्थिति में गौ माता की पूजा अर्चना कर नवनिर्मित टीन शेड में गोवंश का प्रवेश कराकर किया गया।

कार्यक्रम में पटवा परिवार के वरिष्ठ समरथलाल पटवा, वीरेंद्र कुमार पटवा विशेष रूप से उपस्थित थे। उपस्थित गो सेवकों तथा प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए भावविभोर हो गए ओर आँखे झलक गयी। भरे गले से वीरेंद्र पटवा ने कहा कि तेतिंस कोटी देवी-देवताओं (Thirty three crore deities) का समावेश गोमाता में माना गया है, गो सेवा हेतु यथा शक्ति गौशालाओं को सहयोग करें क्योंकि

गौसेवा का पुण्य कभी नष्ट नहीं होता हैं, उन्होने जन सहयोग से संचालित अरावली गौशाला की प्रशंसा करते हुए पुनीत कार्य में लगी हुई पुरी गौ सेवा टीम को बधाई शुभकामनाऐ दी। प्रारंभ में लाभार्थी स्व. सागरमल पटवा परिवार द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना कर उन्हे हरी घांस तथा गौखली का आहार कराया

गौशाला समिति द्वारा गौशाला संचालन के सहयोगीयों का साल श्रीफल से अभिनंदन किया। गौ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश राठौर ने गौशाला का प्रतिवेदन रखा। कार्यक्रम का संचालन महेश मोनू मोदी ने किया तथा आभार प्रदर्शन ट्रस्ट के सचिव सोनू शास्त्री ने किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज