MP 7 NEWS

MOSAM – आग की जगह बरस पानी…पढ़िए।

नीमच(NEEMUCH) – हर बार जहां अप्रैल माह में आसमान से आग बरसती है, वहीं इस बार आसमान से आग की जगह पानी बरस रहा हैं, जिसके कारण लोगों को गर्मी के मौसम में ठंड का अहसास हो रहा है, प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक बारिश हुई, जिसके कारण किसानों को फसल में जमकर नुकसान उठाना पड़ा, मौसम विभाग की माने तो अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसलिए आप भी इस मौसम में स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि बार गर्मी के बीच बारिश होने से स्वास्थ पर भी विपरित असर पड़ सकता है। इसलिए जहां तक हो सके अभी कूलर और एसी के इस्तेमाल से बचें।
इस बार इस भीषण गर्मी के मौसम में बारिश होने से मौसम में ठंड घुल गई है। मौसम सुहावना बना हुआ है। विगत रात्रि नीमच जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश इतनी तेज भी की सड़को को पानी बह निकल और अभी भी सड़को पर पानी भरा हुआ है। चुकी वर्तमान में वैशाख का महीना चल रहा है वैशाख के महीने को बड़ा तथा शुभ माना जाता है कई मांगलिक कार्य इस महीने में सम्पन्न करवाए जाते है इन्ही मांगलिक कार्यो में से विवाह। वैशाख के महीने में खेती किसानी करने और बाकी लोग भी फ्री होते है तो इस समय यानि वैशाख के महीने में शादियाँ होती है। बैमौसम बारिश से शादियों में व्यवस्था पर भी असर पड़ा है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज