MP 7 NEWS

FM: कुकड़ेश्वर आकाशवाणी की एफ एम सेवा का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअली शुभारंभ…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – लोक प्रसारण सेवा के दायित्वों का बाखूबी से निर्वहन करने वाले आकाशवाणी का एफ एम सेवा का लगातार विस्तार हो रहा है। 28 अप्रैल से नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर में आकाशवाणी की एफ एम सेवा शुरू हुई। इस सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 28 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे वर्चुअली किया।


इस सेवा के शुरू हो जाने से नीमच जिले के कुकड़ेश्वर आकाशवाणी के एफ एम सेवा प्रेमियों को विविध भारती के कार्यक्रम, भोपाल आकाशवाणी के कार्यक्रम, प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय समाचार और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रमो का लाभ ले सकेंगे। इन आकाशवाणी केन्द्र के एफ एम सेवा के लिए 100 वाट का एफ एम लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 100W एफएम रेडियो के कुकड़ेश्वर केंद्र का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। जिसमें क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर व भाजपा जिला मंत्री के.जी. पाटीदार मंचासीन थे। विधायक मारू ने सभी को बधाई दी व FM मशीनों का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में कैलाश मालवीय घाटी विधायक प्रतिनिधि, नरेंद्र मालवीय, महेश मोनू मोदी यूमो अध्यक्ष, लोकेश तुगनावत, हरिशंकर राठौर, डॉ. मोसिन खान, मोहित मोदी, लोकेश मोदी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थिति रहे। सहायक अभियंता सुनील कुमार जैन आकाशवाणी रतलाम की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस केंद्र से 100.1 मेगा हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर रेडियो कार्यक्रम को नागरिक सुन सकेंगे। कार्यक्रम में सुनील कुमार जैन सहायक अभियन्त आकाशवाणी केंद्र रतलाम , घनश्याम सांकला अभियंत्रिक सहायक, लक्ष्मण मीणा वरिष्ट तकनिसियन, फ़िदा हुसैन के प्रयासों से आयोजन सम्पन्न हुआ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज