MP 7 NEWS

BHAWAN PRAWESH – ग्रामीण बैंक का हुआ नवीन भवन में प्रवेश…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर(KUKDESHWAR) – जब हमने छोटी छोटी जगह से बैंक को स्थापित करके आमजन से जुड़े तब आमजन ने हमसे बहुत सवाल किये, की बैंक बन्द हो जायेगी। लेकिन बैंक के प्रति समर्पित अधिकारी कर्मचारियों का प्रयास व आमजन का ग्रामीण बैंक के प्रति विश्वास निरन्तर बढ़ता गया और आज मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक पूरी तरह से डिजिटल होने के पायदान पर खड़ी है। उक्त बात रीजनल मेनेजर मन्दसौर ठाकुर वीरेन्द्रसिंह ने मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कुकड़ेश्वर का नवीन भवन में प्रवेश के आयोजन में ग्राहकों के मध्य कही।


27 अप्रैल को, सुबह 10: 15 बजे रामपुरा रोड कुकड़ेश्वर, पशु चिकित्सालय के सामने, राठौर भवन में, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा कुकड़ेश्वर का प्रवेश आयोजन हुआ। वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ पण्डित डॉ. जोशी के द्वारा पूजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात ठाकुर विजेंद्रसिंह द्वारा फीता काटकर बैंक का शुभारम्भ किया गया। रीजनल मेनेजर ने शाखा प्रबन्धक इनायत रंगरेज को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी।


कार्यक्रम में बैंक प्रबन्धक इनायत रंगरेज, रविन्द्रसिंह भाटी सहायक प्रबन्धक द्वारा रीजनल मेनेजर ठाकुर विजेन्द्रसिंह व सी.एच.डी. मनोज शाहु का पुष्पमाला से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में कन्हैयाल गुर्जर (मुखिया जी) व समरथगिर गोस्वामी शिक्षक ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अशोक प्रजापत, वेद प्रकाश मीणा सहित सभी कर्मचारीगण व क्षेत्रीय आमजन व वरिष्ठजन उपस्थित थे। तत्पश्चात स्वल्पाहार व मिठाई वितरित की गयी। शाखा प्रबन्धक इनायत रंगरेज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज