
कुकड़ेश्वर – कुकड़ेश्वर में खेल प्रेमियो के लिए स्टेडीयम बने, जिससे नगर व क्षेत्र के खेल प्रेमियो को खेल के माध्यम से निखरने का अवसर मिल सके, इसको लेकर नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा ने नीमच मन्दसौर क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता से की मांग।

पारम्परिक खेलो का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है, देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के सपनो को जमीन पर उतारने हेतु सांसद खेल महोत्सव पुरे देश में हो रहे है। जिससे ग्रामीण व नगरीय प्रतिभा को निखरने का अवसर मिल सके। कुकड़ेश्वर क्षेत्र की प्रतिभाए आगे बढे इसके लिए हम हर सम्भव सहयोग हेतु तत्पर है, उक्त बात मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध “माधव” मारू ने कुकडेश्वर नगर के दशहरा मैदान में 20 अप्रैल को आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” में कहि।

कार्यक्रम नगर परिषद कुकड़ेश्वर के माध्यम से प्रातः 7:30 बजे पटवा चौक में प्याऊ (पेयजल) के शुभारम्भ के साथ शुरुआत हुई।

प्रातः 8 बजे पटवा स्मारक बस स्टेण्ड कुकड़ेश्वर से कन्या शाला तक मैराथन दौड़ हुयी। नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि द्वारा हरीझण्डी दिखाकर मैराथन की शुरुवात की। जिसमे सेंकडो छात्र छात्राओ ने भागीदारी की।
प्रातः 9 बजे दशहरा मैदान कुकड़ेश्वर पर खो – खो, कबड्डी, सितोलिया व रस्सा कस्सी खेल कुकड़ेश्वर के बालक व कन्या संकुल केन्द्रो के अधिनस्त समस्त छात्र छात्राओ द्वारा खेले गए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा किया गया। वहीँ उपस्थित छात्र छात्राओ को नास्ता व भोजन करवाया गया। दोपहर पश्चात आयोजन समापन पर नीमच मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता ने पहुंचकर खेल में भागीदारी करने वाले खिलाडीयो से परिचय करते हुए समापन पर विजेता व उपविजेता टीमो को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांसद सुधीर गुप्ता ने उपस्थित छात्र छात्राओ को जीवन में खेलो के महत्व को बताते हुए वन टू वन चर्चा की।

एक दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में सांसद खेल महोत्सव मनासा विधान सभा प्रभारी व भाजपा जिला महामन्त्री राजेश लढ़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर, जिला मंत्री के.जी. पाटीदार, नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, नप उपाध्यक्ष सोनाली उज्ज्वल पटवा, भाजपा मण्डल कुकडेश्वर अध्यक्ष मदन रावत, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय “घाटी” आदि जनप्रतिनिधि मंचासीन थे।

राजेश लढ़ा व पुष्कर झंवर ने छात्र छात्राओ के समक्ष खेल महोत्सव पर विचार रखे। आयोजन में बालक व कन्या संकुल के प्राचार्य ललित मालवीय व प्रतिभा कोठारी सहित जन शिक्षक राकेश पाटीदार, गिरजाशंकर मालवीय, जगदीश मालवीय व गोर्धन सालवी व सभी शिक्षको ने छात्र छात्राओ की व्यवस्था देखि। पुरे आयोजन में नगर परिषद कुकड़ेश्वर के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार व समस्त नप के कर्मचारी के अथक प्रयासों से कार्यक्रम को भव्यता मिली। पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के थाना प्रभारी संदीप तोमर व पुलिस अमले द्वारा यातायात व्यवस्ता व सुरक्षा के तहत व्यवस्था दी। कार्यक्रम में समस्त पार्षदगण, नप कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, शिक्षकगण, निजी विद्यालयो सहित नगरवासियो व पत्रकारो का सरहानीय योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा यूमो मण्डल अध्यक्ष महेश मोनू मोदी ने किया वंही कार्यक्रम में पधारे सभी जन का आभार सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर ने व्यक्त किया।


Author: MP7 News



