
कुकड़ेश्वर – नगर कुकड़ेश्वर में प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार संत श्री सेन जी महाराज की 723 वी जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। चल समारोह का प्रारंभ श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर से हुआ। जिसमें समाजजन माताएं बहने सभी शामिल हुए।

नगर में जगह-जगह चल समारोह का व्यापारियो व नागरिक गणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर पहुंचा, जहां पर महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सभी समाज जनों का सहभोज संपन्न हुआ।

Author: MP7 News



