MP 7 NEWS

JAP: नगर विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम संपन्न…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – नवांकुर संस्था लाल कुंवर भगवती शिक्षण समिति के तत्वाधान में मनासा क्षेत्र क्रमांक 3 का जन अभियान परिषद द्वारा गठित नगर विकास प्रस्फुटन समिति का सामाजिक समरसता कार्यक्रम, बाल कृष्ण भारतीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिशन विश्व गुरु के मुख्य आतिथ्य में श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा अध्यक्ष नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्षता में तथा कृष्ण गोपाल पाटीदार जिला मंत्री, कैलाश राठौर सांसद प्रतिनिधि, शांतिलाल जोशी वरिष्ठ समाजसेवी, ठाकुर वीरेंद्र सिंह जिला समन्वयक जन अभियान परिषद नीमच, मदन रावत मंडल अध्यक्ष, कैलाश मालवीय “घाटी” विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती मंजू सोनी जिला मंत्री महिला मोर्चा, महेंद्र पाल सिंह भाटी ब्लॉक समन्वयक, सुधिर चंद्र पटवा की उपस्थिति में मां सरस्वती व भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

इस अवसर पर बाल कृष्ण ने कहा कि सामाजिक समरसता तभी संभव है जब हम छोटे से छोटा कार्य समाज के बीच समय पर उपस्थित होकर करते हैं। अपना स्वयं का कार्य करते हुए समाज की सेवा करना और सभी जातियों के बीच सेवा करते हुए सभी को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना ही सामाजिक समरसता है। श्रीमती उर्मिला पटवा ने कहा कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा सामाजिक सेवा का कार्य नगर विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय कार्य है। कोरोना काल में हमने देखा है की जन अभियान परिषद के स्वयंसेवकों ने बिना डर के अपनी सेवाएं प्रदान की है। वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने जन अभियान परिषद के कार्यों को बताते हुए कहा कि शासन और समाज के बीच की कड़ी जन अभियान परिषद है, समाज की आवश्यकताओं की पूर्ति शासन के माध्यम से कराना तथा नगर विकास प्रस्फुटन समितियों द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करवाना और पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाना ही नगर विकास समिति के कार्य है।

कार्यक्रम को कृष्ण गोपाल पाटीदार, कैलाश राठौर, मदन रावत ने भी संबोधित किया। समिति द्वारा नगर के सभी समाज प्रमुखों को बुलाकर सम्मान प्रदान किया साथ ही वाल्मीकि समाज की महिलाओं को सम्मान प्रदान किया। नगर की बालिकाओं को भी सम्मानित किया जो शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही, उनका भी सम्मान समिति द्वारा इस अवसर पर किया गया। साथ ही समाज के चौथे स्तंभ पत्रकार साथियों का भी सम्मान इस अवसर पर समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सी.एम.ओ. कमल सिंह परमार, नगर के वरिष्ठ जन नरेंद्र तुगनावत, युगल व्यास, लोकेश तुगनावत, प्रहलाद जोशी, जगदीश जगोलिया, तुलसीराम मालवीय, यशवंत भावसार, विष्णु पुरोहित, गोपाल पुष्पक, मदन मोर्य, महेश खिची, नंदकिशोर सेन, मांगीलाल धनोतिया, सतीश खाबिया, मनोज खाबिया, नरेंद्र चौधरी, दशरथ नागदा, सुधीर कुशवाह, गोपालदास बैरागी, ममता मोदी, महेंद्र पटवा रामदयाल भट्ट, संजय मुजावदिया, प्रकाश दानगढ़, दिलीप पटवा, राजेंद्र बाबेल, रमेश चंद्र धनोतिया, महेश मोदी, विनोद मोदी, विनोद पोरवाल के साथ ही सैकड़ों की संख्या में नगरवासी एवं माता बहने उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद सोनी ने किया तथा आभार तेजकरण सोनी द्वारा माना गया। सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज