MP 7 NEWS

Kuk: कायाकल्प योजना के तहत बनेगा आण आश्रम रोड…पढ़िए।

कुकडेश्वर – नगर परिषद कुकड़ेश्वर जिला नीमच में श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर तालाब भरने वाले नाले से लगा हुआ आण आश्रम जाने वाला मार्ग जो कि कच्चा होकर वर्षा काल के दौरान व इसके पश्चात उक्त मार्ग पर आने-जाने में श्रद्धालुओं व खेतों पर जाने वाले किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या के समाधान हेतु नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार व उपयंत्री के अथक प्रयासों से नगर परिषद द्वारा उक्त आण आश्रम मार्ग पर डामरीकरण रोड निर्माण कार्य का प्रस्ताव शासन की महत्वपूर्ण योजना कायाकल्प योजना में प्रेषित किया गया। शासन द्वारा कायाकल्प योजना के तहत उक्त आण आश्रम मार्ग पर डामरीकरण रोड निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया। उक्त कार्य का टेंडर जारी किया गया। जिसमें प्राप्त निविदा दर को आज दिनांक 13 अप्रैल 2023 को परिषद बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। आण आश्रम मार्ग पर डामरीकरण रोड का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होकर वर्षा काल के पूर्व उक्त रोड का निर्माण पूर्ण करवाया जाएगा। जिससे आण आश्रम जाने वाले श्रद्धालुओं व आसपास के किसानों को रोड की सुविधा प्राप्त होगी।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज