MP 7 NEWS

NEEMUCH – नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलता…पढ़िए।

1 बाइक चोर को किया गिरफ्तार, हिरो स्प्लेंडर प्लस जब्त

नीमच (neemuch) – मध्यप्रदेश का नीमच जिला आए दिनों किसी-ना-किसी मुद्दे को लेकर चर्चा का विषय बना ही रहता है। इसी कड़ी में नीमच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बाइक चोरी करने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी ने पुलिस पुछताछ करने पर बताया कि उसने दो और बाइकों की चारी की है।

जानें पूरा मामला
18 मार्च को फरियाद बालुराम ने नीमच केंट थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि उसकी मोटर साइकिल हिरो स्प्लेंडर प्लस नम्बर MP 44 ZA 7594 को कोई अज्ञात व्यक्ति पेंटर का ढावा महूरोड से चोरी कर ले गया। जिसके पश्चात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर यह कार्रवाई की गई।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक- 153 / 2023 धारा-379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस दौरान उपनिरिक्षक शिशुपालसिंह गौर, सहायक उपनिरिक्षक कैलाश कुमरे, आरक्षक 451 लक्की शुक्ला सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज