MP 7 NEWS

HANUMAN JAYANTI – भव्यता से मना कुकड़ेश्वर में श्री हनुमान जन्मोत्सव…पढ़िये।

कुकड़ेश्वर(kukdeshwar) – श्री रामदूत भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव पुरे देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सनातनी व हिन्दू धर्म के आस्था के प्रतीक व श्री हनुमन्त का जन्मोत्सव श्री चमत्कारी हनुमान जी फुलपुरा, उदाखेड़ा हनुमान जी, हामाखेड़ी, नई ननोर, कड़ी खुर्द सहित कुकड़ेश्वर में ऐतिहासिक रूप से मना।

श्री खेड़ापति हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में कुकड़ेश्वर में सुबह अभिषेक, हवन, आरती के साथ ही ऐतिहासिक चल समारोह श्री खेड़ापति बालाजी चौधरी मोहल्ले से प्रारम्भ होकर, तम्बोली चौक, सदर बाजार भटवाडा मोहल्ला, मुखर्जी चौक पर धर्मसभा के साथ, बस स्टेण्ड, ब्राह्मण मोहल्ला, लौहार मोहल्ला, मालवीय मन्दिर, भावसार मोहल्ला होते हुए पुनः श्री खेड़ापति हनुमान मन्दिर पर पहुंचा।

चल समारोह में अखाड़े, बाहुबली हनुमान जी, डीजे, के साथ भव्य आतिशबाजी की गयी। चल समारोह का नगर में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। सांय 7 बजे महाआरती हुयी ततपश्चात तंबोली समाज धर्मशाला में भव्य भंडारा हुआ। जिसमे हजारो धर्मप्रेमिजन ने शामिल होकर महाप्रसादी का लाभ लिया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज