MP 7 NEWS

MP: राज्य स्तर पर हुवा माहि का चयन, स्टूडेंट्स के लिए बनी प्रेरणा…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – ओलम्पियाड परीक्षा देने उपरांत माही राठौर पिता विनोद कुमार राठौर, निवासी बरलाई तहसील रामपुरा का चयन अग्रेजी विषय से राज्य स्तर पर हुवा हैं। पिछले दिनों नीमच जिला स्तर पर ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन हुवा था, जिसमे जिले के लगभग 500 मेधावी छात्र/छात्रों ने उक्त परीक्षा दी थी, जिनमे से अंग्रेजी विषय से नीमच जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त करते हुवे माही राठौर का चयन राज्य स्तर पर हुवा है। स्टूडेंट्स के लिए बनी प्रेरणा माहि। जल्द ही राज्य स्तर की परीक्षा के आयोजन मे शामिल होकर, राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचे। इस हेतू स्कुल परिवार, परिवारजन व इष्टमित्रो ने माही राठौर को बधाई देते हुवे उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज