मनासा (दिनेश खींची “सेन” भाटखेड़ी) – अखिल भारतीय कलाल युवा महासभा तहत युवा कलाल समाज मध्य प्रदेश द्वारा युवाओ में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले, सदैव समाज सेवा में हर सम्भव सहयोग देने वाले मनासा समीपस्थ ग्राम भाटखेड़ी बुजुर्ग के दिनेश कलाल चौधरी को समाज संगठन ने उज्जैन संभाग संयोजक पद पर नियुक्ति प्रदान करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। युवा कलाल समाज ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया की पद की महिमा, महत्व व सम्मान बनाये रखते हुए संगठन द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व को अच्छी तरह निभाएंगे व संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। दिनेश चौधरी की नियुक्ति से मनासा क्षेत्र में कलाल चौधरी समाज में हर्ष व्याप्त है। सभी ने बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।