कुकड़ेश्वर – मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में नगर कुकड़ेश्वर में ईकेवाईसी में शेष हितग्राहियों का वार्ड प्रभारीयो द्वारा कार्य निरन्तर जारी है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार एवं नोडल अधिकारी विनोद मालवीय द्वारा नगर के वार्डो का निरीक्षण किया गया।
जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि, जिन महिलाओं की ईकेवाईसी बकाया है, ऐसी महिलाओं की केवाईसी के लिए वार्ड वार, वार्ड प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ऐसी महिलाएं वार्ड प्रभारियों से संपर्क कर ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित करें तथा शासन की योजना का लाभ निर्धारित समय सीमा में संबंधित को प्राप्त हो सके। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा द्वारा सभी नगर की महिलाओं से अपील की है कि वह अपनी समग्र आईडी एवं आधार कार्ड से ईकेवाईसी करवा कर शासन का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेना सुनिश्चित करें।