रिपोर्ट – पी.सी. जैन, कुकड़ेश्वर
कुकडेश्वर – समीपस्थ कंजार्डा पठार की आदिम जाति सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक कैलाशचंद्र पाराशर एवं नाथूलाल धाकड़ चौकड़ी की 41 वर्ष की निष्कलंक और आदर्श सेवा देकर, सेवानिवृत्ति होने पर संस्था में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय अधिकारी नीमच नागदा जी, नीमच ब्रांच मैनेजर, सावन ब्रांच मैनेजर, मनासा ब्रांच मैनेजर, कंजार्डा प्रबंधक मुकेश पाटीदार, मनासा ब्रांच के संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं सैकड़ों का कृषको की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमें आपकी सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, सभी ने कैलाशचंद पाराशर एवं नाथूलाल धाकड़ की सेवानिवृत्ति पर बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।