MP 7 NEWS

Police: 6 अप्रैल व 21 अप्रैल को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कुकड़ेश्वर में…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – रामदूत भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल व 21 को ईद त्यौहार के मद्देनजर पुलिस थाना कुकड़ेश्वर पर शांति समिति की अहम बैठक रखी गयी। बैठक में मनासा अनुविभागीय अधिकरी पवन बारिया, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी यशस्वी शिंदे, नायाब तहसीलदार मुकेश निगम, थाना प्रभारी संदीप तौमर, नगर परिषद सी.एम.ओ. प्रभारी रमेश मोदी की उपस्थित में कुकड़ेश्वर नगर के वरिष्ठजन, समाजसेविजन, व्यापारीगण, जनप्रतिनिधि व पत्रकार बन्धुओ के समक्ष उपस्थित अधिकारियो द्वारा आगामी श्री हनुमान जन्मोत्सव व ईद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु विस्तृत चर्चा की।

एस.डी.एम. ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चल समारोह का रूट व आयोजन की जानकारी ली। वही ईद त्यौहार को मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रुपरेखा पर भी चर्चा की। उपस्थित जन ने श्री हनुमान जन्मोत्सव व ईद त्यौहार को लेकर अपने अपने सुझाव रखे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज