MP 7 NEWS

LBY: नायब तहसीलदार ने किया वार्ड वार भ्रमण कर निरीक्षण…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में नगर के प्रमुख वार्ड जहां निकाय द्वारा शिविर आयोजित किए गए हैं। उन वार्डो में मुकेश निगम नायब तहसीलदार कुकड़ेश्वर, कमलसिंह परमार नोडल अधिकारी, विनोद मालवीय सहायक ग्रेड 3 सेक्टर अधिकारी, रमेश चंद्र मोदी सहायक ग्रेड 2 द्वारा वार्ड 1 से 15 तक शिविर में जाकर वार्ड प्रभारियों से आवेदनों तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना ऐप के माध्यम से निरीक्षण कर जायजा लिया गया। साथ ही यह निर्देश दिये कि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार से समस्या ना हो, जिसमें आवेदनों की समुचित व्यवस्था करके रखें।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज