MP 7 NEWS

SHIVIR – निःशुल्क जांच शिविर कुकड़ेश्वर में हुआ, आमजन ने लिया शिविर का लाभ…पढ़िए।

उदयपुर व अहमदाबाद जैसी स्वास्थ्य सुविधा नीमच जिले को मुहैया हो सकेगी

कुकड़ेश्वर (kukdeshwar) – नीमच जिले के लोगो को उच्च स्तर के इलाज हेतु उदयपुर व अहमदाबाद का रुख करना पड़ता है। नीमच जिले में स्वास्थ्य की माकूल व्यवस्था न होने का मूल कारण है। इसी बात को केंद्रित करके ज्ञानोदय की निदेशक डॉ. माधुरी चौरसिया ने अहम पहल नीमच जिले में की, ओर नीमच के कनावटी में शैक्षणिक, तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा के साथ – साथ

अब स्वास्थ्य को लेकर विगत 6 मार्च को ज्ञानोदय मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल की शुरुवात की है जिसमे उदयपुर व अहमदाबाद जैसी स्वास्थ्य सुविधा नीमच जिले को मुहैया हो सकेगी। इसी के तहत नीमच जिले में ज्ञानोदय ग्रुप द्वारा कई शहरो में निःशुल्क सर्व रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किये जा रहे है।

कुकड़ेश्वर नगर सहित क्षेत्र के सेंकडो हितग्राहियो ने उपस्थित होकर लिया स्वास्थ्य लाभ –
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल नीमच व संजीवनी सेवा केंद्र कुकड़ेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में 24 मार्च को पटवा मांगलिक भवन कुकड़ेश्वर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, परामर्श, ई.सी.जी. ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हाईट एवं वेट की निःशुल्क जांच शिविर के माध्यम से की गयी। शिविर में ज्ञानोदय ग्रुप के डॉक्टर्स व स्टाफ सहित निदेशक डॉ. माधुरी चौरसिया भी शामिल हुयी। जिसमे कुकड़ेश्वर नगर सहित क्षेत्र के सेंकडो हितग्राहियो ने उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लिया। आयोजक व व्यवस्थापक समिति सेवार्पण सेवा न्यास, सोनाली उज्ज्वल पटवा उपाध्यक्ष नप, समृद्धि क्रेडिट को – आपरेटिव सोसायटी व हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा पूरी व्यवस्था सेवा के रूप में की गयी। आयोजक समिति के प्रमुख उज्ज्वल पटवा ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज