MP 7 NEWS

KUKDESHWAR – बालक संकुल केंद्र पर, विदाई समारोह संपन्न…पढ़िए।

कुकडेश्वर (kukdeshwar) – कुकडेश्वर बालक संकुल केंद्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय कड़ी बुजुर्ग में आज कक्षा पाँचवी के बच्चों का विदाई समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती पूजा अर्चना करते हुए शुरू किया। जिसमे आज के मुख्य अतिथि जनशिक्षक राकेश पाटीदार ने बच्चों को अपने उद्वोधन में बताया गया कि कठोर मेहनत, सच्ची लगन से पढ़ाई करने से ही सुन्दर सपने की कल्पना की जा सकती है। अतः मेरा सन्देश है कि आप अपनी पढ़ाई पूरी लगन से करे साथ ही गुरुजनों, परिवारजनों का सम्मान करना चाहिए, जिससे उनका आशीर्वाद हमे मिलता रहे।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाला प्रधान समरथ गिरी गोस्वामी ने बच्चों को बताया कि आप हमेशा अपने आदर्शों के साथ पढ़ाई करे। जीवन में हमेशा शारीरिक, मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रहना जरूरी है क्योंकि जहा तन अच्छा, तो मन अच्छा और मन अच्छा, तो निश्चित रूप से पढ़ाई रूपी धन की कल्पना की जा सकती है।विद्याधन बाटने से बढ़ता है और छुपाने से घटता है अतः जितना भी ज्ञान हमारे पास है हमें दूसरो को बाटना चाहिए साथ ही हमारे परिवार गांव में जो भी अनपढ़ लोग हैं उनको हमे अपने ज्ञान से पढ़ना लिखना चाहिए। ताकि आगामी समय में वो भी पढ़ाई की मुख्य धारा में शामिल हो सके।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के करकमलो द्वारा सभी बच्चो को पुरूस्कार वितरण किया गया। माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया साथ ही स्वल्पाहार भी विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शाला शिक्षक अशोक धनगर ने किया तथा शाला प्रधान समरथ गिरी गोस्वामी ने आभार प्रकट किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज