वरिष्ठजनों की उपस्थिति में ऊंचेड गौशाला के कार्यालय व गोपालको कि कुटिया का हुआ भूमि पूजन
मनासा – दिनांक 11 मार्च 23 शनिवार को श्रीकृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला ऊंचेड में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में गौशाला के कार्यालय व गोपालको कि कुटिया का भूमि पूजन किया गया।गौशाला सचिव चांदमल पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से गौशाला में गोपालको के रहने के लिए व्यवस्थित रूप से गौशाला में रहने की व्यवस्था नहीं थी जनसहयोग से एकत्रित राशि व शासन द्वारा सहयोग राशि मिलाकर गौशाला कार्यालय व गोपाल की कुटिया का वरिष्ठजनों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।
भूमि पूजन के पश्चात बालाजी मंदिर ऊंचेड पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रातः 11:00 से चालू किया गया व शाम 7:00 बजे से बालाजी मंदिर ग्राम जमुनिया खुर्द में सुंदरकांड का पाठ किया गया।सुंदरकांड के बाद बालाजी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। भूमिपूजन व सुंदरकांड में पधारे सभी वरिष्ठजनों एवं ग्रामीणजनों का गौशाला अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा जमुनिया खुर्द ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।