MP 7 NEWS

success – हर काम में मिलेगी सफलता, यात्रा होगी मंगलमय कैसे…पढ़िये।

घर से निकलते समय किस दिन कोन सी चीज खाकर निकले की हर काम में मिले सफलता और यात्रा भी होगी मंगलमय

सोमवार (monday) – सोमवार के दिन आप को शुभ कार्य करने जा रहे है, तो घर से निकले समय शीशा जरूर देखकर निकले। आप जिस कार्य के लिए जा रहे है वो कार्य अवश्य पूरा होगा।

मंगलवार (tuesday) – मंगलवार के दिन गुड़ खाकर निकलना चाहिए इससे हर काम में सफलता मिलेगी।

बुधवार (wednesday) – बुधवार के दिन थोडा सा धनिया खाकर घर से निकलना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

गुरूवार (thursday) – गुरूवार को किसी जरुरी कार्य के लिए जाने से पहले थोडा जीरा खाकर घर से निकले। ऐसा करने से काम जरूर पूरा हो जाएगा।

शुक्रवार (friday) – वैसे तो किसी भी दिन घर से दही खाकर निकलना शुभ होता है लेकिन शुक्रवार के दिन दही खाकर घर निकलना अच्छा माना जाता है। इस दिन घर से दही खाकर निकलने से सभी कार्य सफल होते है।

शनिवार (Saturday) – शनि देव की तिरछी नजर किसी पर पड जाए तो उसका विनाश निश्चित है। यदि आप घर से थोडा अदरक चबाकर निकले तो आपकी सारी बाधाएँ दूर होगी और काम में भी सफलता मिलेगी।

रविवार(sunday) – रविवार को कार्य की सफलता के लिए पान खाकर घर से निकलना चाहिए. 

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज