MP 7 NEWS

Sleep: रात को सोते समय, अपने पास रखे ये खास चीजें…पढ़िए।

ज्योतिष शास्त्र में सोते समय अपने पास कुछ चीजें रखने के बारे में बताया गया है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकंता वत्स से आइये जानते हैं कौन सी चीजें सोते समय अपने पास रखनी चाहिए।

सुगन्धित फूल – सोते समय आपको अपने पास सुगंधित फूल अवश्य रखने चाहिए। इससे दिमाग शांत होता है
और तनाव कम होता है।

सौंफ – सोते समय आपको अपने पास सौंफ जरूर रखनी चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, सौंफ रखने से राहु का दुष्प्रभाव कम होता है।

हरी इलायची – सोते समय आपको अपने पास हरी इलायची जरूर रखनी चाहिए। इससे नींद गहरी आती है। हरी इलायची के बदले हरी मिर्च भी रख सकते हैं।

चाकू – सोते समय आपको अपने पास चाकू रखना चाहिए। इससे बुरे सपने नहीं आते और नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है।

भगवत गीता – सोते समय आपको अपने पास भगवत गीता जरूर रखनी चाहिए। इससे भय दूर होता है और मन में सकारात्मकता का संचार होता है।

पानी का लोटा – सोते समय आपको अपने पास पानी का लौटा किसी स्टूल या जमीन पर रखकर सोना चाहिए। ऐसा करना शुभ माना जाता है।

लौंग – सोते समय आपको अपने लौंग रखना चाहिए। इससे मन में उत्पन्न होने वाला दुःख समाप्त हो जाता है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज