MP 7 NEWS

Kuk: किसी का मन न दुःखे और सब आगे बढे, प्रगति करे – सोनाली पटवा

शिवरात्रि मेले का हुआ समापन, प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण

कुकड़ेश्वर – विश्व प्रसिद्द महादेव श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण कुकडेश्वर में विगतवर्षानुसार इस वर्ष भी 18 फ़रवरी से 27 फ़रवरी 2023 तक शिवरात्रि मेले का आयोजन नगर परिषद कुकड़ेश्वर के तत्वाधान में व श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा – अध्यक्ष नगर परिषद कुकड़ेश्वर, श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा – उपाध्यक्ष, कमलसिंह परमार – नगर परिषद अधिकारी, राजू खाती – मेला अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय घाटी सभी पार्षदगण के सहयोग से कुकड़ेश्वर नगर में 10 दिवसीय मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ।

21 फ़रवरी से 26 फ़रवरी की रात्रि में धार्मिक, सांस्कृतिक, देशभक्ति, लाफ्टर शॉ, आर्केस्ट्रा, राजस्थानी भजन आदि आयोजन हुए। इन आयोजनों में नगर के सभी जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठजन, अधिकारी, कर्मचारीगण, सर्व समाजो के अध्यक्षगण, पत्रकार बन्धुओ के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

मेला कार्यक्रम का समापन 27 फ़रवरी को रात्रि 8 बजे मेला प्रांगण पर सम्पन्न हुआ। जिसमे नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय घाटी सहित सभी पार्षदगण व पार्षद प्रतिनिधि द्वारा माँ सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए। दस दिवसीय मेले में सहभागिता निभाने वाले समस्त व्यवसायियों का, व्यापारियो का, सेवा देने वाले विद्युतकर्मी, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर रक्षा समिति, नगर परिषद के कर्मचारीगण, सफाई कर्मचारीगण, फोटोग्राफर आदि का प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान करते हुए मंच से सम्मानित किया।

कार्यक्रम समापन पर उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा ने कहा कि विगतवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवरात्रि के मेले का आयोजन हुआ है। किसी का मन न दुःखे और सब आगे बढे, प्रगति करे यही ईश्वर से कामना करती हूँ। उद्बोधन में पार्षद सुनील तेजावाला, प्रतिनिधि डॉ. रामु कछावा, पार्षद भागीरथ मालवीय, प्रतिनिधि लोकेश मोदी ने भी संबोधित किया। वंही नगर परिषद अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज