MP 7 NEWS

News: 10 दिवसीय मेले का समापन 27 को कुकड़ेश्वर में, लाफ्टर शो 26 को…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – महाशिवरात्रि के पावन पर पर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा विगतवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन नगर परिषद द्वारा रखा गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी मालवीय, मेला समिति अध्यक्ष राजू खाती, मेला अधिकारी गौरव आचार्य, मेला प्रभारी मुकेश माली सहित समस्त पार्षदगण व कर्मचारियों के सहयोग से शानदार मेले का आयोजन संचालित हो रहा है।

18 फ़रवरी को मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के करकमलो द्वारा मेले का शुभारंभ हुआ। 21 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक प्रतिरात्रि सांस्कृतिक, धार्मिक, देशभक्ति, लाफ्टर शो, आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम आयोजित किये गए। मेले में कुकड़ेश्वर नगर सहित क्षेत्र की आमजनता ने इस धार्मिक आयोजन में सपरिवार उपस्थित होकर भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव जी के दर्शन लाभ लेकर, मेले का आनन्द लिया। 27 फ़रवरी को विधिवत रूप से नगर परिषद के माध्यम से 10 दिवसीय मेले का समापन सांय 5 बजे श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में होगा। मेला समापन कार्यक्रम में अतिथियों के करकमलो द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज