
कुकड़ेश्वर – नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि मेले में दिनांक 21 फरवरी 2023 को पायल इवेंट्स ग्रुप द्वारा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भगवान के भजनों का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया गया। भजनों की प्रस्तुती गायक कलाकार हर्षवर्धन शर्मा मन्दसौर, पूजा भटनागर कोटा, कमलेश राव प्रतापगढ़ द्वारा दी गयी।

वंही 22 फ़रवरी को नवरंग ग्रुप द्वारा भव्य भजन सन्ध्या आयोजित की गई जिसमे बाहुबली हनुमान जी, वानर सेना, राधा कृष्ण रास, 25 मुखी महाकाली आदि पर प्रस्तुतिया दी गयी। 23 फ़रवरी को पायल इवेंटस द्वारा रंगारंग राजस्थानी कार्यक्रमो पर प्रस्तुतिया दी जायेगी। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, मेला अध्यक्ष राजू रामचन्द्र खाती, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय घाटी, समस्त पार्षदगण, नगर की सर्व समाजो के अध्यक्षगण, समाजसेविजन, पत्रकार बन्धुओ के आतिथ्य में प्रतिरात्रि आयोजन संचालित हो रहे है।

मेले में पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के टीआई सन्दीप तौमर व पुलिसकर्मियो सहित नगर रक्षा समिति के द्वारा सुरक्षा दृष्टि से बेहतर व्यव्यथा दी जा रही है। वंही नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा भी समस्त व्यवस्थाओ को पूर्ण रूप से संचालित किया जा रहा है। नगर परिषद कुकड़ेश्वर के सभी जिम्मेदारों ने नगर व क्षेत्र की जनता से मेले में पधारकर मेले को सफल बनाने की अपील कि है।


Author: MP7 News



