कुकड़ेश्वर – भगवान श्री कालेश्वर दरबार के नवनिर्मित मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुयी वन्ही श्रीमद् भगवत कथा का समापन भी 22 फ़रवरी को कुकड़ेश्वर के समीपस्थ गाँव कड़ी बुजुर्ग (बड़ी खड़ी) में विगत 7 दिवस से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान का समापन यग्योचार्य पण्डित व्यंकटेश शास्त्री घाटा बिल्लोद के द्वारा मंत्रोचार से हुआ।
वंही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पण्डित नरेंद्र शर्मा आमदखेड़ी के मुखारविंद से प्रसारित थी। जिसमे समापन दिवस पर भगवान श्री कृष्ण व सुदामा मिलन द्रष्टान्त दृष्टित किया गया। ततपश्चात महाआरती सम्पन्न हुयी। समापन आयोजन में आसपास क्षेत्र के सभी भक्तजनो ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। महाआरती में सभी गांववासी, क्षेत्रवासी सहित मनासा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजेंद्रसिंह मालाहेड़ा (बिज्जू बना) भी शामिल हुए। ततपश्चात महाप्रसादी का लाभ सभी भक्तजनो द्वारा लिया गया।