कुकड़ेश्वर – सिद्धम हॉस्पिटल भीलवाड़ा एवं नाकोड़ा मित्र मंडल कुकड़ेश्वर के सहयोग से विशाल नि:शुल्क शिविर 24 फरवरी को पटवा मांगलिक भवन कुकड़ेश्वर में आयोजित किया जा रहा है।
नाकोड़ा मित्र मंडल के महेंद्र पटवा, दिलीप पटवा, विजय श्रीमाल, प्रमोद कामदार, तेजकरण सोनी, राजेंद्र बाबेल, सतीश खाबिया आदि ने बताया कि विशाल नि:शुल्क शिविर में नाक, कान, गला एवं मूत्र रोग व जनरल जांच होगी। जिसमें नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क दवाइयां, नि:शुल्क जांच जयपुर के डॉक्टरों की टीम द्वारा की जाएगी। 24 फरवरी को पटवा मांगलिक भवन कुकड़ेश्वर में प्रातः 9 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा।
डॉक्टरों द्वारा मरीजों को परामर्श सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिए जाएंगे। मरीज अपने साथ पुरानी जांच रिपोर्ट, आधार कार्ड लेकर आये। नाकोड़ा मित्र मंडल कुकड़ेश्वर एवं सिद्धम हॉस्पिटल भीलवाड़ा के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क शिविर में मरीज आकर निःशुल्क शिविर का लाभ ले।