MP 7 NEWS

Mela: अमावश्या पर महादेव मन्दिर परिसर में, गरीबों को किये वस्त्र वितरण…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – महाशिवरात्रि पर्व पर अमावस्या के उपलक्ष में मनासा तथा कुकड़ेश्वर के व्यापारियों, दानदाताओं के सहयोग से सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पठार क्षेत्र के आदिवासी, जनजाति भील समुदाय के गरीब, निर्धन महिला पुरुषों व बच्चो को वस्त्र भोजन तथा अन्य उपयोगी सामग्रियां वितरित की गई।

इस अवसर पर कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, समाजसेवी सुधीरचंद पटवा, समाजसेवी मनासा देशराज दुआ, जयप्रकाश चट्टानी, रामलाल वधवा, गोपाल पंजाबी, व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय श्रीमाल, टीटू भाई सरदार, ठाकुर प्रतापसिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल सिंह परमार, व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप पटवा, ठाकुर नारायण सिंह पंवार, तेजकरण सोनी, नप उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली पटवा, सूरजमल बावेल, पार्षद श्रीमती लक्ष्मीबाई रामु कच्छावा, श्रीमती टीना सागर पेंटर, महेन्द्र सरदार, पत्रकार मनोज खाबिया, कैलाश राठौर सहित कई गणमान्य समाजसेवी बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज