MP 7 NEWS

Govansh: पुलिस द्वारा पकड़े गये 05 गोवंश व एक पिकअप…पढ़िए।

भानपुरा – पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा गोवंश संबधी अपराधो में आरोपीयो के विरुद्द कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर एवं SDOP सुश्री निकिता सिह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा अवनीश श्रीवास्तव के निर्देशन में उप निरिक्षक बलवीर सिंह यादव एवं टीम द्वारा पिकअप क्र MP 43 G 3740 में क्रुरता पुर्वक भरकर ले जा रहे 05 गोवंश को पकड़ा गया। दिनांक 18.02.2023 को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक पिकअप क्र MP 43 G 3740 का चालक अपनी उक्त पिकअप मे गोवंश क्रुरता पुर्वक भरकर वध हेतु धुलीया महाराष्ट्र तरफ ले जाया जा रहा है।

जो नीमथुर फंटे के पास नाकाबंदी कर आरोपीगण दिनेश कुमार पिता शिवलाल, जाति बागरी, उम्र 31 साल, निवासी बागरीखेड़ा ग्राम सेमरोल थाना गरोठ व शिवलाल पिता निर्भयराम, जाति बागरी, उम्र 35 साल, निवासी कुण्डला खुर्द, थाना शामगढ को पकड़ा गया। तथा उनके कब्जे वाले पिकअप वाहन क्र MP 43 G 3740 से 05 गोवंश पकड़े जाकर जप्त किये गये। जिस पर से थाना भानपुरा पर आरोपीगणो के विरुद्द अपराध धारा 4,6,9 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 व 11(1)(घ) पशुओ के प्रति क्रूरता कानिवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्द किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उप निरिक्षक गोरव लाड़, उप निरिक्षक बलवीर सिंह यादव, आरक्षक नरेन्द्र सोनी, आरक्षक हेमन्त पाटीदार, आरक्षक राजपाल सिंह, आरक्षक निलेश चोधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज